अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर के लोरपुर चौराहे के निकट पानी पत की एक ट्रेडिंग कंपनी गेहूं क्रय कर रही है। मंडी सचिव व विपणन विभाग की टीम की जांच में गड़बड़ी पायी गई। फर्म पर क्षमता से अधिक गेहूं का भंडारण पाया गया। क्रय रजिस्टर की जांच में मिले किसानों के मोबाइल नम्बर पर बात करने पर कई किसानों के नम्बर गलत निकले। जिन किसानों से अधिकारियों की बात हुई उन्होंने फर्म को गेहंू बेचने से इंकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...