पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। विधायक बाबूराम पासवान ने मंडी में निरीक्षण किया।यहां धान केंद्रों पर मिले किसानों से मिली जानकारी के बाद विधायक बिफर गए। डिप्टी आरएमओ को कार्यवाही कराने के लिए निर्देश दिया। बुधवार को अचानक मंडी पहुंचे विधायक बाबूराम ने डिप्टी आरएमओ विजय कुमार को साथ लिया। इसके बाद निरीक्षण किया। इसके बाद धान केंद्र पर बैठे किसानों से और उनकी फसल के बारे में पूछा। किसानों ने विधायक को बताया कि कई दिन से धान की तौल नहीं हुई है, न तो धान तौल हो रही है और न ही रिजेक्ट किया जा रहा है। जानकारी होते ही विधायक नाराज हो गए और पीसीयू और पीसीएफ के केंद्र नंबर दो पर कार्यवाही के लिए निर्देश किया। विधायक ने कहा किसानों की परेशानियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने बताया कि केंद्रों पर धान न तौले जाने के बारे में ...