मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- अहरौरा (मिर्जापुर )। अहरौरा मेन कैनाल से हो रहे पानी के रिसाव को बंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को सातवें दिन भी धरना जारी रहा। वहीं, एक्सियन की पहल पर आए डायनासोर कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारी अहरौरा मेन कैनाल में लिकेज के पानी को बंद करने की कयावद में दूसरे दिन भी जुटे रहे। बांध पर मौजुद जेई ने बताया कि लिकेज धीरे-धीरे बंद हो रहा है और दो दिनों में पूरी तरह लिकेज बंद हो जाने की संभावना है। अहरौरा बांध से निकली अहरौरा मेन कैनाल में 80 से 90 क्यूसेक पानी का लिकेज तेज गति से हो रहा था, जो किसानों की पक चुकी धान की कटाई के लिए तैयार फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। पानी के लिकेज को बंद करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सात दिनों से अहरौरा बांध पर धरना दे रहे हैं। बीते रविवार को उपजिलाधिकारी चुनार राज...