औरंगाबाद, मई 12 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव में हमीदनगर बराज निर्माण से प्रभावित किसानों का दो दिवसीय महाधरना 13 और 14 मई को आयोजित होगा। अखिल भारतीय किसान महासभा, जो सीपीआई का घटक संगठन है, द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महाधरना में काराकाट के सांसद राजाराम सिंह और सीपीआई की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेश प्रसाद यादव सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि इस धरने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है। यह महाधरना बराज निर्माण से प्रभावित किसानों की समस्याओं को उजागर करने और उनके हक के लिए आवाज उठाने का प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...