बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। गांव बाकरपुर ओर हमीरपुर के बीच मालन का तटबंध टूटने पर करीब दो दर्जन गांवों में मालन का पानी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में मालन का पानी घुसने से किसानों की जमीन कट रही है। फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हालात ऐसे रहे किसान पशुओं का चारा लेने खेतों पर नहीं जा सकें। घर में पशु भूखे खडे़ रहे। गांव मंडावली में अनु चौधरी, रीगल, जितेन्द्र कुमार, सोकेन्द्र, मनोज कुमार, योगेन्द्र कुमार ने कहा कि मालन का तटबंध टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। करीब 20 दिन में भी खेतों से पानी नहीं निकलेगा। ऐसे में फसल बर्बाद हो जाएंगी। किसानों ने कहा कि मालन का पानी जिन खेतों से निकला है तो किसानों की जमीन काट दी है। किसानों ने कहा कि खेतों में मालन का पानी रेत छोड़ जाता है जिससे काफी नुकसान होता है। किसान पशुओं का चार...