रुद्रपुर, जून 5 -- किसानों ने दिया कलेक्ट्रेट गेट पर धरना समस्त नीलामी प्रक्रिया को रोके जाने की मांग रुद्रपुर, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों और किसानों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर टीडीसी संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। उन्होंने एसडीएम मनीष बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। टीडीसी की नीलामी प्रक्रिया रोकने की मांग की। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया में अनियमितताओं व घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। कहा कि नहीं तो मजबूरन संगठन निगम को बचाने के लिए आन्दोलन को बाध्य होंगे। सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पन्तनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कारण टीडीसी मुख्यालय हल्दी बीज विधायन संयंत्र व श्रमिक आवसीय भवन इसकी सीमा में आ रहे ह...