हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी के नेतृत्व में किसान तहसील मुख्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में उठाई गई समस्याओं के समाधान की तत्काल मांग की। किसानों की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को दोगुना करना। बिजली को प्राइवेट सेक्टर में न देने और स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने पर सही मीटर लगाने की व्यवस्था। किसानों पर जीएसटी समाप्त करने की मांग। ग्रामीण अंचलों में वर्षों से टूटी सड़कों को मजबूत करने के लिए अभियान चलाना। कॉन्ट्रैक्ट फॉर फार्मिंग कानून के विरोध में दिल्ली धरने में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेना। दिल्ली धरने में मृत किसानों के वारिसों को 10 लाख रुपए मुआवजा। गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर ...