बरेली, अगस्त 1 -- किसानों के गन्ने भुगतान न करने पर गन्ना आयुक्त के आदेश पर जिला गन्ना अधिकारी ने केसर के मुंडिया फॉर्म को कुर्क कर दिया है। मिल पर किसानों का गन्ने का 182 करोड़ बकाया है। जिसका मिल बंद होने के बाद प्रबंधन ने अभी तक भुगतान नही किया है। उपजिलाधिकारी बहेड़ी ने उनकी 11.88 6 हेक्टेयर जमीन कुर्क करने का आदेश जारी किया था। केसर चीनी मिल का पिराई खत्म हुए तीन माह बीत चुके है। लेकिन मिल ने किसानों के गन्ने का अभी तक 17 नवंबर तक का ही भुगतान किया है। जबकि मिल पर गन्ना किसानों का वर्तमान मे 182 करोड़ तीस लाख बकाया चल रहा है। गन्ने के भुगतान में लेटलतीफी होने पर गन्ना आयुक्त ने मिल की आरसी काट दी थी। उसके बाद भी गन्ने के भुगतान में देरी होने पर गन्ना आयुक्त ने मिल की संपत्ति मुंडिया फॉर्म कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए जिसके बाद जिला ग...