मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद । किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए अब राणा ग्रुप कर्ज लेगा। 31 करोड़ रुपए की बकाएदारी के बाद जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है। गन्ना विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मिल वालों ने लोन के लिए अप्लाई किया है। जैसे ही लोन मिलता है भुगतान करवा दिया जाएगा। बिलारी स्थित राणा ग्रुप की चीनी मिल पर बकाएदारी के चलते पूर्व में जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद भी चीनी मिल की ओर से किसानों का भुगतान नहीं किया गया। मुरादाबाद जिले में कुल 4 चीनी मिलें हैं जिसमें रानी नागल ने सबसे पहले पूरा भुगतान कर दिया था। इसके बाद अगवानपुर चीनी मिल ने भी भुगतान कर दिया। इसके बाद बेलवाड़ा और बिलारी मिल की बकाएदारी रह गए। यह दोनों मिलें राणा ग्रुप की हैं। इसमें बिलारी चीनी मिल पर 31 करोड़ की बकाएदारी है। जिला गन्ना अधिक...