रिषिकेष, जनवरी 16 -- संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को डोईवाला में किसानों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाया। किसानों ने बीज कानून 2025 और बिजली कानून 2025 को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की। इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। किसानों ने डोईवाना गन्ना समिति परिसर से तहसील मुख्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह 'ताज' ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रही है, लेकिन अब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाधर नौटियाल ने किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान नि...