मेरठ, नवम्बर 2 -- खरखौदा-कौल संपर्क मार्ग पर छतरी मोड़ पर औद्योगिक गलियारे के विरोध में चल रहे किसानों के धरने में किसानों ने कहा औद्योगिक गलियारे को किसी कीमत पर जमीन नहीं देंगे। प्रशासन को चेतावनी दी कि जबरदस्ती किसानों की जमीन कब्जाने कोशिश की तो किसान एकजुटता से उसका जवाब देने को तैयार हैं। छतरी मोड़ पर औद्योगिक गलियारे के विरोध में किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक वर्ष से किसान धरनारत हैं। पहले चरण के लिए करीब 200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण लगभग पूर्ण हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 300 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जानी हैं, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। शनिवार धरनास्थल पर खड़खड़ी, छतरी, गोविंदपुरी और खरखौदा के किसानों की महापंचायत हुई। किसान नेता मामचंद नागर ने कहा प्रशासन किसानों को गुमराह कर जबरदस्ती जमीन लेना चाहता है। प्रशासन को चे...