बिजनौर, जुलाई 18 -- भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि जिले में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। दिगम्बर सिंह ने कहा कि संगठन का एक एक पदाधिकारी किसानों के साथ खड़ा है। नगीना के एक बैंक्वेट हाल में आयोजित गोष्ठी में दिगम्बर सिंह किसानों से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। भाकियू अराजनैतिक की नगीना के कृष्णा फार्म में गोष्ठी हुई। गोष्ठी में हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और किसानों को उनके हकों के लिए जागरुक करना था। नितिन सिरोही ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर गोष्ठी में मंथन किया गया है। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने गोष्ठी में कहा कि जिले में किसानों का उत्प...