बिजनौर, नवम्बर 1 -- किसानों का उत्पीड़न करने पर गुप्ता की दोनों फर्म ऋषि मशीनरी स्टोर और गुप्ता मशीनरी स्टोर ब्लैकलिस्ट हो गई है। संयुक्त कृषि निदेशक (अभियन्त्रण) ने दोनों फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। गुप्ता मशीनरी स्टोर द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा था। किसानों की शिकायत पर भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने किसानों के साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज की थी। गुप्ता मशीनरी स्टोर द्वारा किसानों का उत्पीड़न करने पर किसान नेता दिगम्बर सिंह ने किसानों के साथ गुप्ता मशीनरी स्टोर पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया था। दिगम्बर सिंह ने आरोप लगाए थे कि गुप्ता मशीनरी स्टोर के मालिक ऋषि गुप्ता किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। किसानों को टेलीफोन करके बिना रजिस्ट्रेशन के छूट पर कृषि यंत्र दिलाने क...