सहारनपुर, जून 27 -- नागल शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि कार्यकर्ता अपने सम्मान की लडाई लडने को दो जौलाई को मुजफ्फरनगर में एसएसपी कार्यालय पर होने वाले अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचकर प्रशासन को अपनी ताकत का अहसास कराए। सरकार तानाशाह अधिकारियों द्वारा किसानों पर लाठियां बरसाने का काम कर रही है। यदि ऐसे तानाशाह पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई संगठन मुजफ्फरनगर में रेल रोकने से भी पीछे नहीं हटेगा। युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि मुजफ्फरनगर थाना मंडी पुलिस ने शांतिपूर्वक तरीके से धरना दे रहे किसानों पर लाठी चार्ज कर अपनी किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। पवन त्यागी, चंदन कुमार, शहजाद, नीरज राणा,...