प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय चिंतन एवं अधिवेशन शिविर का समापन हुआ। शिविर में किसानों की समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा हुई और उनके समाधान की रणनीति बनाई गई। शिविर के समापन पर बड़ी संख्या में किसान और श्रमिक जुटे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जिलाध्यक्ष प्रत्येक माह की पांच तारीख को अपने-अपने जिलों में किसान पंचायत जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत बनाने और संगठन का विस्तार करने का आह्वान किया। वहीं, किसानों के हित में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित छह सूत्री ज्ञापन जिला प्रशासन क...