शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- चीनी मिल संचालक ने अधिकारियों पर गन्ना चेकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने जीएम शैलेंद्र अस्थाना से कार्रवाई करने की मांग की। सोमवार को संचालक धर्मवीर गंगवार ने बताया कि चीनी मिल गेट पर गन्ना लाने वाले किसानों का गन्ना वैरायटी के नाम पर चेकिंग कर किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के उत्पीड़न पर रोक नहीं लगाई गई तो वह किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...