अंबेडकर नगर, फरवरी 22 -- अम्बेडकरनगर,संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 19वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त का हस्तांतरण किया जाएगा। हालांकि जिले में 27 हजार से ज्यादा किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रत्येक चार माह पर दो हजार रुपये की दर से वर्ष में छह हजार रुपये खेती के लिए प्रदान किया जाता है। सरकार अब 19वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने की तैयारी में है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार प्रांत के भागलपुर से 19वीं किस्त का हस्तांतरण करेंगे। इसके बाद किसानों के खाते में संबंधित राशि पहुंच जाएगी। संबंधित किस्त का लाभ जिले में इस बार 3 लाख 90 ह...