चंदौली, अगस्त 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा में सड़क निर्माण में कार्य में देरी, डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा प्रतिस्थापित करने, पंप कैनालों को पूरी क्षमता से चलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सपा ने सकलडीहा तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क निर्माण की धीमी गति पर विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने नाराजगी जताई। कहा कि किसान, व्यापारी और आमजन से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने और व्यापारियों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग उठाया। आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था हाईवे निर्माण में नाला और पुलिया निर्माण को लेकर भारी कटौती कर रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी निर्माण का...