बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- रालोद की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। रालोद नेता डॉ. कुंवरवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल सर्व समाज की पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में सभी समाज के लोगों को सम्मान मिलता है। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही और पार्टी से युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है। युवा जिला अध्यक्ष राहुल गुर्जर ने कहा कि जयंत चौधरी किसानों, मजदूरों, युवाओं के नेता हैं जो गरीब किसान मजदूर युवाओं और छात्रों की आवाज बुलंद करते हैं। जयंत चौधरी भारत सरकार में कौशल विकास मंत्रालय से युवाओं व बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर आकाश ठाकुर, आयुष ठाकुर, अंकित ठाकुर शत्रुघ्न शर्मा, विपिन शर्मा, ललित, अजय, विशाल, मोहित सिरोही, रोहित, प्र...