हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने सोमवार को आरोप लगाया कि औद्योगिक इकाइयों में कर्मचारियों और मजूदरों का शोषण किया जा रहा है। वेतन बढ़ाने और सुविधाएं देने की मांग करने पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि एक टायर कंपनी के कर्मचारी शोषण और उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारियों के समर्थन में भाकियू क्रांति एक मई को धरना प्रदर्शन करेगी। इसके बाद भी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो डीएम का घेराव किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...