बक्सर, मार्च 3 -- बक्सर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बिहार का 2025-26 का बजट निराशाजनक एवं कृषि पर आधारित किसान बेरोजगार और गरीबों के साथ छलावा है। डॉ.पांडेय ने कहा कि जब विधानसभा का चुनाव सर पर आ गया है। तब इस तरह का निराशाजनक बजट पेश कर साबित कर दिया है कि सरकार महज कुर्सी पर आसीन होने के लिए झूठी राजनीति कर गरीब-बेरोजगार व किसानों के साथ धोखा कर सत्तासुख को लक्ष्य बना ली है। केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री ने बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचाने का संकल्प ले रखा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बेरोजगार, किसान, अति पिछड़ा एवं पिछड़ा जाति के लोग सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। डॉ.पांडेय ने कहा कि जब भाजपा गठबंधन से नीतीश कुमार अलग थे। तब बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के लिए...