रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की आउटरीच गतिविधि के अंतर्गत, भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर गुरुवार को कांके के हल्दमा गांव में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित कृषि-ज्ञान पर आधारित इस सामान्य प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में 60 से अधिक किसानों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। वैज्ञानिक और शिक्षक डॉ. मिंटू जॉब, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. शांति एवं डॉ. अल्पना दुबे आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...