अररिया, नवम्बर 26 -- अररिया,निज संवाददाता दिल्ली किसान आंदोलन के पांचवीं बरसी और संविधान दिवस पर अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय श्रमिक संगठनों का राष्ट्र व्यापी आह्वान पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर 11 सुत्री मांगों को लेकर संगठन से जुड़े किसानों व श्रमिकों ने एक दिवसीय धरना पर दिया।कचहरी परिसर स्थित धरना स्थल पर किसान चंद्रानंद मेहता और विजय शर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित धरना में बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए।सबसे पहले धरना स्थल पर किसानों व श्रमिकों ने दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी।धरना पर बैठे अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोगों ने गारंटीशुदा खरीद के साथ सी-2प्लस 50 प्रतिशत पर एमएसपी प्राप्त करने के लिए कानून बनाने,किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए एक व्यापक ऋण माफी योजना घोषित करन...