आगरा, अगस्त 4 -- कृषि व्यापार संघ की बैठक में किसानों और खुदरा व्यापारियों को खतौनी से मुक्त करने की मांग उठी। वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं का समाधान न होने से किसान और व्यापारी परेशान हैं, यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करना पड़ेगा। बैठक में किरावली, अछनेरा, खंदौली, फतेहाबाद, शमशाबाद, फतेहपुर सीकरी, आवलखेड़ा, सिकंदरा मंडी, सैया, लादूखेड़ा, ककुआ, खैरागढ़, कागारौल, सरेंधी, जगनेर और तांतपुर के खाद विक्रेता शामिल हुए। उन्होंने मांग की कि एक से पांच बैग यूरिया, डीएपी और पोटाश बेचने पर खतौनी से छूट मिले और रिटेलर का रेट किसानों जैसा तय हो। कहा गया कि यदि एक किसान तीन रिटेलर से माल ले जाता है तो तीनों पर टॉप-20 की कार्रवाई हो जाती है, जबकि रिटेलर का कोई दोष नहीं होता। इसी तरह खाद-बीज-दवा के अमानक सैंपल पर जिम्मेदारी निर्माता की तय होनी चाहिए।...