रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- किच्छा, संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कृषि एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि एवं एमएसएमई आउटरीच और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का मकसद किसानों, उद्यमियों और स्थानीय व्यापारियों को बैंक की योजनाओं, ऋण सुविधाओं और वित्तीय सशक्तिकरण के अवसरों की जानकारी देना था। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में रंजीत, उपमहाप्रबंधक (कृषि विभाग) केंद्रीय कार्यालय मुंबई, पार्थसारथी मिश्रा, उप अंचल प्रमुख मेरठ, नवीन निश्चल, क्षेत्र प्रमुख और गृजनंदन गुप्ता, उप क्षेत्र प्रमुख मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि यूनियन बैंक ग्रामीण और लघु उद्योग क्षेत्रों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। नवीन निश्चल ने बताया कि बैंक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों और एमएसएमई इ...