प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 31 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मौजूदा सरकार कृषि, बिजली, शिक्षा सहित आम आदमी से जुड़े सभी मोर्चे पर फेल हो चुकी है। बल्कि किसानों, आम आदमी के हिता को चोट पहुंचा रही है भाजपा। यह बातें संग्रामगढ़ में गुरुवार को रामपुरखास की विधायक, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सरकार के जनता से जुड़े अहितकारी कदमों को लेकर संघर्ष तेज करें। मोना ने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने नौनिहालों से शिक्षा का अधिकार छीनने का कुचक्र रचा है। परिषदीय स्कूलों को विलय करने से बड़ी संख्या में गरीब, कमजोर तबके के बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष लालजी यादव, संचालन करपात्री मंडल अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...