वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह की अनुमति देकर निरस्त करने से आक्रोशित किसानों, सामाजिक संगठनों और अधिवक्ताओं ने बुधवार को संविधान रक्षा मार्च निकाला और शास्त्री घाट पर प्रदर्शन किया। स्वामी सहजानन्द किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विनय राय 'मुन्ना ने कमिश्नरेट पुलिस पर राजनीतिक दबाव में अनुमति निरस्त करने का आरोप लगाया। किसान सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश काकड़े एवं मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामाजी पवार ने भी विचार रखे। इसमें प्रेम शाह, उदय प्रताप, मेवा पटेल, विजय नारायण वर्मा, कल्लू पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, लालमनी देवी , सुनीता देवी, हनुमान पटेल, छोटे लाल और प्रेम पटेल को किसान रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदीप राय, संजीव सिंह, जैलेन्द्र राय, चन्द्रशेखर शिखरे,...