हरदोई, जून 1 -- हरदोई, संवाददाता। आधुनिक कृषि तकनीक एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाव रोधी कृषि पद्धतियों की जानकारी देने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 का आयोजन 135 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। शनिवार को विकासखंड संडीला के ग्राम मेरका, गहिरा व महिगया में टीम वैज्ञानिक डा.त्रिलोकी नाथ, डा.त्रिलोक सिंह, विकास खण्ड भरावन के ग्राम विकुन्नी सहगवा व लालामऊ में वैज्ञानिक अजली साहू व मोहित सिंह विकास खण्ड बावन के ग्राम रारा, हरसिहपुर व नयागांव में केपीके की में वैज्ञानिक डॉ.डीपी सिंह व डॉ.प्रिया वशिष्ठ ने कार्यक्रम में किसानों को कृषि उपयोगी व महत्वपूर्ण जानकारी दी। नवाचार का प्रयोग कर अपनी आय में बढ़ोतारी कर संकते है। मृदा स्वास्थ्य, बीज वितरण, पीएम किसान, फार्मर रजिट्री, डिजिटल काप सर्वे, जैविक खेती, प्राकृतिक सेती, फसल बीमा पशुपालन, उद्...