संभल, दिसम्बर 14 -- जनपद के लोगों के लिए अब ताजा और पौष्टिक मशरूम आसानी से उपलब्ध होंगे, क्योंकि सरकार मशरूम की खेती पर किसानों को अनुदान दे रही है। इससे एक तरफ किसान खेती से अच्छी कमाई कर सकेंगे। शासन ने मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है और इसके लिए किसानों को आकर्षक अनुदान देने की घोषणा की है। जिला उद्यान अधिकारी सौरभ बंसल ने बताया कि जो किसान घरेलू स्तर पर मशरूम की खेती करना चाहते हैं, उन्हें सरकार की ओर से एक लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। इससे छोटे किसान और बेरोजगार युवा भी कम लागत में इस खेती की शुरुआत कर सकेंगे। इतना ही नहीं, जो किसान बड़े पैमाने पर मशरूम उत्पादन करना चाहते हैं, उनके लिए भी सुनहरा मौका है। बड़े स्तर पर मशरूम यूनिट स्थापित करने पर 12 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। ऐसी एक यूनिट करीब 30 लाख रुप...