सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बढ़नी कस्बे से सटे नेपाल के कृष्णानगर में राजनीतिक पार्टी जेएसपी के साथ कृष्णानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बंद के आह्वान का कृष्णानगर-बहादुरगंज और अन्य बाजारों पर व्यापाक असर रहा। व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद रखा। किसानों और व्यापारियों के प्रति नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल और यातायात पुलिस के व्यवहार से नाराज जेएसपी के साथ कृष्णानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सोमवार को बंद का आह्वान किया था। इसका जबदरस्त असर रहा। कृष्णानगर में एक भी दुकानें नहीं खुलीं। कृष्णानगर के नगर अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल और यातायात पुलिस द्वारा आम जनता, छोटे व्यापारियों, किसानों और उद्योगपतियों के प्रति जिस तरह से कार्य किया जा रहा है उसके विरोध में जनता समाजवादी पार्टी ने बाजार बं...