वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। टाउनशिप प्लानिंग स्कीम के संबंध में गुरुवार को वीडीए उपाध्यक्ष ने बैठक की। वीडीए मुख्यालय में बिल्डरों, डेवलपरों के साथ बैठक में बनारस में नियोजित, संतुलित एवं दीर्घकालिक शहरी विकास की रूपरेखा पर चर्चा हुई। उपाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में आधारभूत सुविधाओं, यातायात एवं नागरिक सुविधाओं से संबंधित गंभीर समस्याएं उत्पन्न न हों, इसके लिए नियोजित टाउनशिप जरूरी है। यह योजना किसानों, डेवलपरों एवं प्राधिकरण की सहभागिता से लागू की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य अनियोजित विकास से होने वाले नुकसान को रोकना एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त नियोजित टाउनशिप विकसित करना है। उन्होंने कहा कि वीडीए द्वारा दो मॉडल प्रस्तावित किए गए हैं। 25 प्रतिशत विकसित भूमि मॉडल में कुल भूमि क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा तथा...