सिद्धार्थ, मार्च 12 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कस्बे के निरालानगर वार्ड में मंगलवार को सपाइयों ने पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन चमनआरा की अध्यक्षता में की। चेयरमैन ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, गरीबों, बेरोजगारों के हित में कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में महंगाई बढ़ी हुई है। इससे आटा, दाल, सब्जी, रसोई गैस, बिजली बिल, जरूरत के सभी सामान महंगे हो गए हैं। इससे आम जन की कमर टूट रही है और लोग भाजपा सरकार को कोस रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष मो. इदरीश पटवारी ने कहा कि अगर बिजली विभाग के लोग स्मार्ट मीटर घर-घर लगाने आ रहे हैं तो आप लोग स्मार्ट मीटर कतई न लगने दीजिए, क्योंकि उसे इतना ज्यादा बिल आएगा की बिजली का बिल भरने में समस्या खड़ी हो जाएगी। इसका विरोध करिए। इस अवसर पर कपिल देव, गणेश दत्त, सबलू खान आदि...