फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को समाजवादी आंदोलन के प्रखर विचारक डॉ.राममनोहर लोहिया को उनकी पुण्यतिथि पर किया गया। पाटी कार्यालय आवास विकास में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने कहा कि डॉ.लोहिया ऐसे महान समाजवादी चिंतक थे जिन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों और शोषित वर्ग की आवाज को सदैव बुलंद किया। उन्होने सामाजिक न्याय और आर्थिक विषमता के खिलाफ भी संघर्ष का विगुल फूंका था। प्रदेश सचिव सर्वेश आंबेडकर, डॉ.रामकृष्ण राजपूत, पुष्पेंद्र यादव ने भी डॉ.लोहिया के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान इलियास मंसूरी, देवेंद्र सिंह यादव, नंद किशोर दुबे, राजपाल यादव, अफजल हुसैन, गोपाल, अजय अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। वहीं समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक में मंजुल मिश्रा क...