बिजनौर, नवम्बर 24 -- नांगल सोती। फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र किसान और जाट परिवार में पैदा होने पर गर्व महसूस करते थे। गांव महंसापुर निवासी चौधरी शिशुपाल सिंह उनके साथ बीताए कुछ लम्हों को खुद के लिए यादगार बताते हैं। बात बिजनौर में आयोजित जाट महासभा की है, जिसमें पहुंचे फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने वक्तव्य में खुद को किसान और जाट परिवार में पैदा होने पर गर्व महसूस किया था। धर्मेंद्र ने इस महासभा में किसान और किसान के पशुओं के बीच के प्यार को भी बड़ी सहजता से किसानों के बीच रखा था। धर्मेंद्र ने कहा था कि खेती करने का उन्हें शौक है, फिल्म अभिनेता बनने से पहले भी वह किसानी करने में खुशी महसूस करते थे और आगे भी वह एक किसान बनकर रहना चाहते हैं। खेतों की मिट्टी ही नहीं बल्कि खेत खलिहानों में किसान का काम करने वाले पशुओं से भी उन्हें ...