भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर में किसानों के लिए आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण का विषय समेकित कृषि प्रणाली था, जिसमें किसानों को बताया गया कि खेती के विभिन्न घटकों का ऐसा समायोजन कैसे किया जाए, जिससे लागत घटे और आय अधिक हो। कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 30 किसान और एक पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में भाग लिया। पांच दिन में लगभग 25 व्याख्यान हुए, जिन्हें विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों ने लिया और आधुनिक खेती के तौर-तरीकों से किसानों को विस्तार से अवगत कराया। उद्घाटन और समापन सत्र में बिहार कृषि कॉलेज (बीएसी) के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने देश में कृषि के बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने समेकित कृषि प्रणाली और नवाचार आधारित...