घाटशिला, मई 7 -- पोटका। प्रखंड के चाकड़ी पंचायत अंतर्गत नाचोसाई के टोला किसानडीह में एक महिला का निर्माणाधीन अबुआ आवास में तोड़फोड़ किया गया। लाभूक महिला ने अपने साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है। पीड़िता का नाम प्रमिला महाकुड़ है। इस संबंध में पीड़िता प्रमिला महाकुड़ ने कोवाली थाना में लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि मुझे सरकार के अबुआ आवास योजना से एक घर बनाने की स्वीकृति मिली है। मैं अपने ससुर स्व. सहदेव गौड़ द्वारा पाटापानी के स्व.सुनु कामार व रघु कामार से खरीदी जमीन प्लोट नंबर 1060,व 1061 जिसका डीड और नामांतरण पत्र भी है,इस जमीन पर अबुआ आवास निर्माण करा रही हूं। मंगलवार को जमीन के पूर्व रैयत के वंशज सर्वेश्वर कर्मकार,पुटरु कर्मकार , विष्णु कर्मकार,मुनाबती कर्मकार सहित 10-12 लोग आए और अपना जमीन होने का दावा करते हुए आवास निर्माण...