लोहरदगा, मई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को स्थित कृषि विज्ञान केंद्र लोहरदगा में शनिवार को 18वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अनुसंधान निदेशक डॉ पीके सिंह, आईसीएआर अटारी पटना के मुख्य वैज्ञानिक डीवी सिंह, बीएयू धान वैज्ञानिक डॉ अशोक सिंह, उद्यान वैज्ञानिक डॉ अब्दुल माजिद अंसारी एंव केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ हेमन्त कुमार पांडेय सहित अन्य ने शुभारंभ किया गया। केवीके के वार्षिक वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुति किया गया और वर्ष 2025-26 की कार्य योजना प्रस्तुतिकरण औऱ विचार विमर्श किया गया। मौके पर निदेशक डॉ पीके सिंह ने केवीके की ओर से प्रस्तुत प्रेजेंटेशन को संतोषजनक बताते हुए कमियों को दूर करने को कहा। बैठक में किसान खेती से संबंधित कार्य म...