बिहारशरीफ, दिसम्बर 18 -- किसान, मजदूर व नौजवानों के मुद्दे पर संघर्ष करने का निर्णय पार्टी के विस्तार पर दिया गया बल तो कई मुद्दों पर हुई चर्चा शेखपुरा में सीपीआई के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू राष्ट्रीय महासचिव सहित राज्य भर के प्रतिनिधि हुए शामिल फोटो 18 शेखपुरा 02 - शहर के निजी सभागार में गुरुवार को झंडोत्तोलन कर सीपीआई के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू करते पार्टी के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के निजी सभागार में गुरुवार से सीपीआई के दो दिवसीय राज्य परिषद सम्मेलन का शुभारंभ झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। पार्टी के वयोवृद्ध नेता व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा ने झंडोत्तोलन किया और पार्टी का गीत गाकर सीपीआई के संस्थापक लेनिन को लाल सलाम दिया गया। राज्य परिषद की बैठक के पहले दिन 2026 मे...