बलरामपुर, मई 29 -- पयागपुर, संवाददाता। सपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और संगठन प्रभारी प्रोफेसर राजेश चंद्रा ने गुरुवार को पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वर्ष 2027 के चुनाव की सफलता के लिए मंत्र दिए। संगठन प्रभारी प्रो.चंद्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2027 के चुनाव को लेकर उत्साहित होकर काम करना पड़ेगा। कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीब, किसान मजदूर छात्र और व्यापारी सभी परेशान है। सरकार पर पूंजी पतियों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए जनसमस्याओं को आवाज दे रही है। जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और वरिष्ठ नेता सूर्यकमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर सूर्यकमार, जिला सचिव सुनील निष...