मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया गया। किसान, दलित, महिला, आदिवासी और अल्पसंख्यक चर्चा के केंद्र में रहे। प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों ने खेत मजदूरों की समस्याओं पर सिलसेलवार अपने विचार रखे। आंबेडकर पार्क में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शाकिर हुसैन एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष थान सिंह ने की। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव कॉ.वी वेंकट ने कहा कि खेत मजदूरों को सरकारों के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष की आदत विकसित करनी होगीI यूपीए सरकार ने रोजगार गारंटी योजना बनाई थी। अब केंद्र सरकार ने उसके मूल स्वरूप बदल कर वीबी जी राम जी योजना का धोखा लाई है। केरला की सरकार 864 रुपये दैनिक मजदूरी देती है। हमारी मांग है कि इसे पूरे देश में...