सोनभद्र, फरवरी 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए आम बजट को किसान, नौजवान व महिला विरोधी बताते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन करते हुए बजट का पुतला दहन किया। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की बजट में महंगाई, किसान की आय दोगुनी करने, शिक्षा व दवा को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए गए है। केंद्र की सरकार मोदी गारंटी योजना चला रही है, लेकिन हर साल दो करोड़ नौकरी की बात अधूरी रह गयी। देश में बेरोजगारी, भुखमरी, विभागों में भ्रस्टाचार की गारंटी है। कहा कि सोनभद्र अति पिछड़ा आदिवासी इलाका है, लेकिन यहां सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं है। मेडिकल कालेज हो जाने के बाद भी लोगों को सहुलियत नहीं मिल रही है। रेडियोलाजिस्ट नहीं होने के चलते अल्ट्रासाउंड बंद चल रहा है।...