बदायूं, सितम्बर 13 -- सांसद आदित्य यादव ने शुक्रवार को बिसौली में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में लोगों की समस्यायें सुनी और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये। यहां के बाद सांसद नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी में आयोजित पीडीए पंचायत में शामिल हुये। सांसद ने कहा कि पीडीए पंचायत को प्रदेश भर में गांव-गांव पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह भी है कि आज इस पीडीए पंचायत की जरूरत क्या है। उन्होंने कहा कि जो सरकार केंद्र और राज्य में हैं वह स्कूलों को बंद करने का काम कर रही हैं। आपको और हमें धर्म और जातियों के नाम पर लड़ाकर, बांटने का काम किया जा रहा है। रोजगार के लिए युवा दर-दर भटक रहे हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव में एक होकर मजबूती के साथ भाजपा को सत्ता से हटाकर सपा की सरकार बनानी है। इसके लिए हम सभी अभी से चुनाव की तैयारी में लग...