कटिहार, मार्च 5 -- कटिहार। केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र द्वारा पौधा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप का प्रयोग करेंगे। इसके लिए किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक निदेशक सुदामा ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय में राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप (एनपीएसएस एप) के उपयोग के लिए प्रगतिशील किसानों को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। बैठक में सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजित कुमार एवं बारसोई के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मो. कोशिन अख्तर एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित प्रगतिशील किसानों के मोबाइल में एनपीएसएस एप को डाउनलोड भी कराया गया। किसानों को बताया गया कि इस एप का इस्तेमाल कर हम अपने पौधों का संरक्षण कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एप ...