बुलंदशहर, जून 15 -- भारतीय किसान यूनियन (मण्ढ़ार) के प्रदेश अध्यक्ष शुभम भैया के नेतृत्व में संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में धर्मेंद्र को तहसील सचिव,विनीत कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष, दिनेश तेवतियाको मंडल प्रवक्ता, मोंटी तेवतिया को युवा जिला सचिव, शिवम तेवतिया को युवा जिला मंत्री, पंकज तेवतिया को युवा जिला उप सचिव, राहुल तेवतिया को युवा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त सदस्यों को संबोधित करते हुए शुभम भैया ने कहा भाकियू (मण्ढ़ार) किसान गरीब मजदूर का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। शोषितों के लिए संगठन हमेशा आवाज उठाता रहेगा। धर्मेंद्र लाठर, कनक सिंह, नवीन तेवतिया, सुभाष शर्मा, कलवा सिंह, नीरज गर्ग, प्रवेश मोदी, गौरव डागर, अमरपाल सिंह, जतिन प्रकाश, चौधरी राकेश तेवतिया, अंकित सिंघल, धर्मेंद्र तेवतिया, संजय तेवतिया, प्रदीप तेवतिया...