अररिया, जून 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा में देशभर में 44 वीं रैंक प्राप्त करने वाले परवाहा निवासी किसलय झा का उनके पैतृक गांव परवाहा पहुंचने पर भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों सहित समाज के गणमान्य लोगों में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ने की। उन्होंने कहा कि परवाहा की धरती हमेशा से ऊर्जावान रही है, और यह माटी लगातार विभूतियों को जन्म देती रही है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहपाठी पंडित स्व. माधव मिश्र को स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। समारोह में सेवानिवृत्त जज झूलानंद झा,प्रमुख ओम प्रकाश पासवान,सेवानिवृत्त कस्टम कमिश्नर विवेकानंद झा...