फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेवा पर जीएसटी घटकर पांच फीसदी हो गयी है। फिर भी मेवा बाजार में कीमतों का बढ़ा चढ़ाव देखने को मिल रहा है। किसमस जैसे आम उपयोग में आने वाले मेवा के दाम तो दुगुने से अधिक पहुंच गये हैं तो वहीं गरी, अंजीर और बादाम के रेट भी चढ़े हैं। ऐसे मौके पर जबकि शादी का सीजन चल रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए मेवे की खासी आवश्यकता पड़ती है। मेवा बाजार में इस समय महंगाई की मार देखने को मिल रही है। वह भी ऐसे वक्त पर जब कोई त्योहार का समय नही है। फिर भी हर तरीके का मेवा काफी महंगा बिक रहा है। सबसे अधिक यदि भाव किसी के बढ़े हैँ तो वह किसमिस के । इसके भाव तो तीन सालों में दोगुने से अधिक हो गए हैं। 180 रुपये किलो में बिकने वाली किसमिस अब 390 रुपये किलो तक पहुंच गयी है। मेवे पर जीएसटी 12 फीसदी से 5 फीसदी ह...