साहिबगंज, मार्च 5 -- साहिबगंज। गोड्डा के तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत किसन प्रसाद गांव में कृषि सूचना केंद्र स्थापित किया। इस केंद्र का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, फसल उत्पादन में सुधार और वैज्ञानिक खेती के बारे में जागरुक करना है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सॉयल सैंपलिंग, मिलेट्स (श्री अन्न) की खेती के लाभ और किसान कॉल सेंटर की उपयोगिता पर किसानों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिट्टी परीक्षण से किसान अपनी भूमि की उर्वरता को समझ सकते हैं और सही फसल चक्र अपनाकर अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। मिलेट्स की खेती से पोषण और आर्थिक लाभ बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई। मौके पर बीटीएम कंचन सुमन, उपमुखिया सुनील कुमार मंडल, किसान गणेश मंडल, नंदकिशोर साव, लक्ष्मण...