कौशांबी, मार्च 7 -- खूंखार आतंकी लजर मसीह के पकड़े जाने के बाद एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वायड) की टीम शुक्रवार को कौशाम्बी पहुंचीं। एटीएस ने कोखराज थाने में आतंकी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाईं। आतंकी कौशाम्बी में कहां रहा था, किसने उसकी मदद की, इन सवालों के जवाब भी एटीएस तलाश रही है। यूपी एसटीएफ व पंजाब पुलिस ने गुरुवार की भोर में आतंकी लजर मसीह की लोकेशन मिलने पर कोखराज के सकाढ़ा तिराहा से गिरफ्तार किया था। लजर मसीह से फौरी पूछताछ में पाकिस्तान की आईएसआई से सीधा संपर्क मिला है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन सिंह के लिए लजर मसीह काम करता था। इतना ही नहीं कई आतंकवादियों के वह लगातार संपर्क में रहा है। अयोध्या में पकड़े गए अब्दुल रहमान और पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए आतंकी वीरेंद्र उर्फ रवि सिंह से भी उस...