नई दिल्ली, जुलाई 13 -- एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने एअर इंडिया फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट शनिवार को जारी कर दी। इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि दुर्घटना के पीछे ईंधन की आपूर्ति अचानक बंद हो जाना प्रमुख कारण था, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए। हालांकि, यह रिपोर्ट इस बात का जवाब नहीं देती कि ईंधन आपूर्ति किसने और कैसे बंद की, जिससे यह मामला अब भारत का 'MH370' मोमेंट बनता दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI171 ने 180 नॉट की अधिकतम गति प्राप्त की, जिसके तुरंत बाद दोनों इंजन के फ्यूल कटऑफ स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' पोजिशन में चले गए। दोनों प्रक्रिया में सिर्फ एक सेकंड का अंतर था। पायलटों ने इंजन को दोबारा चालू करने की कोशिश की, लेकिन विमान की ऊंचा...