लखनऊ, फरवरी 7 -- -नक्शा के विपरीत बनाए 81 अपार्टमेंट पर मांगी रिपोर्ट -क्षेत्रवार अलग-अलग सूची बनाने में बढ़ सकते हैँ नाम लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगर में नक्शा के विपरीत बनाए गए 81 अपार्टमेंटों के ध्वस्तीकरण का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। अब तक इस मामले में की गई कार्रवाई को लेकर एलडीए को 10 फरवरी को कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। उसकी तैयार की जा रही है कि इसी बीच शासन ने एलडीए से रिपोर्ट मांगी है कि उक्त अपार्टमेंट के निर्माण काल के दौरान किस अधिकारी के अपने क्षेत्र में कितने अवैध निर्माण कराए। शासन से मांगी गई इस रिपोर्ट के बाद एलडीए अधिकारी अब जोनवार उस दौरान तैनात अभियंताओं की सूची नए सिरे से तैयार कर रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि किस जोन में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हुए थे। इसके अलावा कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए इन अपार्टमेंटों...